

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत सहतवार-बासडीहरोड-बलिया रेल खंड पर छह नवंबर को ब्लाक रहेगा. इस संदर्भ में कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन/रि-शेड्यूलिंग/शार्ट ओरिजिनेशन और टर्मिनेशन किए जाएंगे.
- मार्ग परिवर्तन और रीशेड्यूल होने वाली ट्रेनें :
05 नवंबर को 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते, 6 नवंबर को 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर में 90 मिनट रीशेड्यूल कर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते जाएगी.
- शार्ट ओरिजिनेशन और टर्मिनेशन वाली ट्रेनें :
6 नवंबर को 65104/65106 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट, 6 नवंबर को 65105/65103 छपरा-वाराणसी सवारी गाड़ी बलिया से शार्ट ओरिजिनेट होगी.
- पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल दौड़ेगी 6 नवंबर से :
पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल 82395 06 फेरे लगायेगी. यह ट्रेन दिनांक 06.11.2019 से 23.11.2019 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को पटना से रात्रि 11.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 07.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

यही ट्रेन वापसी में 03296 आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुविधा स्पेशल (06 फेरे) दिनांक 07.11.2019 से 24.11.2019 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 06.30 बजे पटना पहुंचेगी.
16 वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह सुविधा स्पेशल रेलगाड़ी आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.