प्रधानपुर से निकल पड़ा किसान मजदूर गरीब समर्थन यात्रा

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के प्रधानपुर चट्टी से भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की किसान मजदूर गरीब समर्थन यात्रा को पूर्व विधायक अजय राय ने रवाना किया. स्वंतंत्रता सेनानियों को माल्यापर्ण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया. किसान मजदूर गरीब समर्थन यात्रा विधान सभा के विभिन्न गावों भ्रमण के दौरान बंद पड़ी चीनी मिल चालू कराने, किसानों को सस्ते दर पर बिजली, खाद, बीज देने, 55 वर्ष से ऊपर के किसानों को किसान पेंशन, कृषि ऋण 5 वर्ष तक बिना ब्याज के देने, गरीबों को पारदर्शी तरीके से आवास योजना, राशन कार्ड उपलब्ध कराने आदि मांगों व समस्याओं को लेकर लोगों का जन समर्थन जुटाएगी. इस मुद्दों पर लोगों का समर्थन लेकर महामहिम राज्यपाल को एक पत्रक सौंपा जाएगा. शहीदों को श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामजीत चौहान, गोरखनाथ चौहान, कृपा शंकर चौहान, संतोष राय, छोटेलाल, आशीष राय को पूर्व विधायक अजय राय एवं कार्यक्रम के संयोजक सूर्यकान्त यादव ने माल्यापर्ण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि अजय राय ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओ द्वारा किसानों की समस्याओं एवम क्षेत्र की समस्याओं के लिये निकली ये यात्रा मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिता नन्द तिवारी, शिवजी तिवारी, मसूद आलम, इं. मिहिर सिंह, विशाल चौरसिया, प्रदीप तिवारी, पवन तिवारी, मिन्टू पाण्डेय, बबलू सिंह, आशुतोष पाण्डेय, रामकुमार आदि लोग शामिल रहे. कार्यक्रम के आयोजक सूर्यकान्त यादव ने लोगों से किसान मजदूर गरीब समर्थन यात्रा को सहयोग देने का आह्वान किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’