एटीएम मैनेजर की हत्या: परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी मांग

रसड़ा, बलिया. मिर्जापुर में एटीएम मैनेजर की हत्या की खबर लगते ही सुल्तानपुर गांव में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजन एवम ग्रामीण जल्द से जल्द हत्या का पर्दाफास कर आरोपियों की गिरफ्तारी मांग किया. मृतक के बड़े भाई मिथलेश सिंह ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दिया है.

नंद किशोर सिंह का सबसे छोटे पुत्र सनीलेश सिंह बलिया से पॉलिटेक्निक पास करके वाराणासी में परिवार समेत रहता थां वही से कई जनपदों में काम करने जाते थे. सनीलेश सिंह की शादी 2007 में हुई थी. उनकी पत्नी कंचन सिंह पुत्री माही 12 वर्ष आरोही 10 वर्ष एवम 4 वर्षीय सन्नी है. सबसे पहले गोरखपुर में काम करते थे.  2008 में जि एंड डी कम्पनी में सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. वे मडियाहू बैक आफ बड़ौदा से काम करके दूसरे बैक में काम करने जा रहे 6 किलोमीटर दूर राम नगीना सिंह के पास गोली मारकर हमलावर फरार हो गए.

 

सनीलेश की हत्या से परिजन एवम ग्रामीण हस्तप्रद है. गांव का मृदुभाषी युवक की हत्या से हर कोई गमगीन है. हत्या के समय परिजन मायके थे. हत्या के आधा घण्टा पहले शानिलेश से फोन करके अपने परिवार को बताया की मैं शाम को आ रहा हूं. मायके सिहाचवर में है.

(रसड़ा संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’