

बांसडीह(बलिया)। बीसीसी क्लब रुकुनपुरा द्वारा सती माँ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मैच खरौनी व बलुआ के बीच खेला गया. बलुआ के कप्तानने टॉस जीतकर खरौनी को बलेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

जिसमें खरौनी ने निर्धारित बारह ओवरो में 88 रन बनाए. जबाब में बलुआ ने निर्धरित 12 ओभर में 72 रन ही बना पाई. इस तरह खरौनी ने 16 रन से जीत दर्ज की. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक रहे. उन्होंने कहा कि गाँव मे खेल का आयोजन कर आयोजक मंडल बधाई के पात्र है. गाँव की ही प्रतिभाएं देश व बिदेश में नाम करती है. खेल से स्वास्थ का विकास होता है. प्रतियोगिता के आयोजक मंडल में राजेश सिंह, कृष्णा साहनी, सुनील चौबे, बिस्वामित्र सिंह, हरेंद्र साहनी, सौरभ सिंह आदि रहे.