खाकी बाबा पोखरा होगा सुसज्जित, बनेगा स्वीमिंग पूल

बैरिया(बलिया)। नवसृजित नगर पचांयत बैरिया की अध्यक्ष शान्ति देवी बैरिया के चतुर्दिक विकास के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने बैरिया को माडल व आदर्श नगर पचांयत बनाने का संकल्प लिया है. इस कड़ी में उन्होंने कई विकास की योजनाओं का खाका तैयार किया है.

शुक्रवार को बैरिया स्थित खाकी बाबा पोखरा को स्वीमिगं पुल व आधुनिक व्यवस्था से युक्त पोखरे को सुसज्जित करने के लिए अवर अभियन्ता विन्ध्याचल गुप्ता ने मौके पर जाकर प्राक्कलन बनाया है. प्राक्कलन शीघ्र ही शासन में स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. नगर पचांयत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा ने बताया कि बैरिया मे युवाओं के लिए स्टेडियम, खाकी बाबा के पोखरा का जिर्णोद्धार, स्वीमिगं पुल का निर्माण जिसमें शाम सुबह लोग स्नान करने के साथ बैठ सकें और टहल सकें, ऐसी सोच के साथ प्रक्कलन बनाया गया है. बैरिया के विकास के लिए सासंद भरत सिंह व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह भरपूर सहयोग कर रहे हैं. दोनो नेताओं ने आश्वस्त किया है कि नगर पचांयत के विकास के लिए जिससे मिलना व धन मांगना होगा प्रयास किया जायेगा. अध्यक्ष प्रतिनिधि मन्टन वर्मा ने स्पष्ट किया है कि बैरिया का विकास बिना भेदभाव किया जायेगा. विकास के मामले में कोई विरोधी नही है. विकास कार्यों का सुझाव देने के लिए विरोधी का भी स्वागत है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’