केतकी सिंह का जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत, दिखा उत्साह, उल्लास

बलिया। भारतीय जनता पार्टी में दोबारा शामिल होने के बाद पहली बार जनपद पहुंचीं जनप्रिय नेत्री केतकी सिंह का रविवार को रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से पहुंचते ही फूल-मालाओं से लाद दिया. इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

स्टेशन से उतरने के बाद श्रीमती सिंह विभिन्न उपासना स्थलों पर मत्था टेक नगर भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचीं. वहां पर जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि केतकी सिह के पार्टी में आने से निश्चित ही पार्टी को बड़ी ताकत मिलेगी. जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने कहा कि कर्मठ नेता केतकी सिंह के पार्टी में शामिल होने से पार्टी जिले में और मजबूत होगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने सभी का आभार जताया. भरोसा दिलाया कि पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करेंगी. इस मौके पर माधव गुप्त, रामजी सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश गुप्ता, मनियर चेयरमैन भीम गुप्ता, गोपाल जी, शीला सिंह, सुनील पांडेय, विजय प्रताप सिंह, अरुण सिंह, श्रीभगवान बिंद, लल्लू सिंह, हरिकिशुन सिंह, बृजेश सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE