केतकी सिंह ने भाजपा की उपलब्धियां गिनाई

सुखपुरा (बलिया)। क्षेत्र की शिवपुर बाजार में शुक्रवार की शाम भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. कहां की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार किसान और गरीबों की सरकार है. इसलिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. कहा कि गरीब परीवार को ध्यान में रखकर उज्जवला योजना के माध्यम से हर गरीब के घर में सिलिंडर पहुंच गया है. इस मौके पर जवाहर चौहान, मुरली चौहान, फिरंगी, सागर, शारदा देवी, पानमती आदि लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता दिनेश सिंह व संचालन बसंत सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’