
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नए नवेले निर्देशक अशोक यादव की फिल्म ‘केरी ऑन कुत्तों’ अब पहली जुलाई को रिलीज होगी. पहले इसे मई में रिलीज करने की योजना थी. चूंकि इस फिल्म कुत्तों से संबंधित कुछ दृश्य हैं. इसलिए अशोक का कहना है कि हमें पशु कल्याण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र का इंतजार था. अब यह फिल्म पहली को रिलीज होगी. यह बलिया जिले में रह रहे किशोरों की जीवनी पर आधारित फिल्म है. पूरा भरोसा है दर्शक इसे भरपूर प्यार देंगे. अशोक को सरबजीत जैसी फिल्मों से टकराव की आशंका पहले जरूर थी. इस फिल्म में किरण महावर और आराधना जगोत डेब्यू कर रहे हैं. अन्य कलाकारों में सत्यजित दुबे और आदित्य कुमार शामिल है.
प्रेमी से ब्लैकमेल करने से नहीं चूकती ज्योति
बलिया शहर के कुछेक टीनएजर्स की आपराधिक गतिविधियों पर आधारित फिल्म ‘केरी ऑन कुत्तों’ का ट्रेलर और संगीत मुंबई में लांच हो चुका है. फिल्म की कहानी के मुताबिक ये किशोर विकृत परवरिश के चलते अपराध की दुनिया में कदम रखने को विवश होते हैं. आलवेज कभी कभी और बांके की क्रेजी बारात फेम के सत्यजीत दुबे इस फिल्म में केरी की भूमिक निभा रहे हैं. उनके जीवन का एक सूत्री लक्ष्य है अपना कौमार्य भंग करना. गैंग्स आफ वासेपुर वाले आदित्य कुमार ने इस फिल्म में कादंबरी का रोल किया है. वह अपने परिवार की विरासत में मिली बैंड पार्टी को ऩहीं अपनाना चाहते. सिर्फ राजेश चाचा की तरह कुत्तों से करोड़पति बनना चाहते हैं. वह बड़े बाबू के यहां से उच्च नस्ल के कुत्ते चुराकर राजेश के यहां पहुंचाते हैं. इस फिल्म से डेब्यू कर रहे करण महावर ने सूरज का किरदार निभाया है. सूरज अपनी प्रेमिका को स्क्रीन टच मोबाइल उपहार में देना चाहता है, लेकिन पिता की कंजूसी आड़े आ जाती है. सूरज की प्रेमिका ज्योति का किरदार आराधना जगोटा अपने प्रेमी को ब्लैकमेल करने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती. वह अपनी भौतिकवादी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपने सौंदर्य का बेजा इस्तेमाल से नहीं चूकती.
इसे भी पढ़ें
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
स्कॉटलैंड की माशा ने पूरे गांव को दिवाना बना दिया