
बलिया : बलिया शहर को स्वच्छता और साफ रखने में स्थानीय शासन-प्रशासन बौना साबित हो रहा है. वैसे शहर में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. हालत यह है कि लोगों को हर काम के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है.

घर से बाहर निकलें तो जाम, जाम से छूटे तो गंदगी, गंदगी से निकले तो बदहाल सड़कें. रही बिजली व्यवस्था की बात तो उसे भी संतोषनक नहीं कहा जा सकता है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बात जब गंदगी से बात शुरू हुई है तो उस पर ही गौर करें. शहर का एक मुहल्ला है-काजीपुरा. आलम यह है कि जहां तहां कूड़ा-कचरा फैला हुआ है. यहां तक कि कहीं कहीं तो रिहायश के बगल में ही कूडे का अंबार लगा है. यकीन नहीं होता न ! तो आइये देखें तस्वीर को