रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव में सोमवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. युवक ने फ़ासी क्यों और किसलिए लगाया, यह चर्चा का विषय बना रहा.
कैथी गांव का युवक आदित्य कुमार सिंह (22) पुत्र वंशीधर सिंह रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सो गया. सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को चिंता सताने लगी. किसी तरह दरवाजा खोला गया तो आदित्य को पंखे में लटकता देख सभी के होश उड़ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. अविवाहित आदित्य मध्यप्रदेश में एक सीमेन्ट की फैक्ट्री में काम करता था. तीन माह पूर्व घर आया था. घर का निर्माण कार्य चल रहा था.