टूर्नामेंट के फाइनल में करनई ने दर्ज की 8 विकेट से जीत

सुखपुरा(बलिया)। श्री विश्वकर बाबा क्रिकेट क्लब भलूही सुखपुरा के तत्वावधान में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच ब्रह्माईन व करनई के बीच खेला गया. जिसमें करनई की टीम विजयी रही. खेल का शुभारंभ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

टास जीत कर करनई ने ब्रह्माईन को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. निर्धारित ओवरों में ब्रह्माईन के बल्लेबाज केवल 63 रन ही बना पाए. जबाब में बल्लेबाजी करने उतरे करनई के खिलाड़ियों ने चार ओवर में दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसमें गोलू ने 6 छक्का के साथ करीब चालीस रन बनाया. करनई के अमित को मैन आफ द सिरीज, गोलू कौ मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि ने उपविजेता व विजेता टीम को ट्राफी व अन्य पुरस्कार दिया. आयोजको में आनंद सिंह,रामानंद सिंह, अंकित सिंह, रोशन, रिंकू, प्रियांशु, विशाल चौहान, सनोज चौहान, पंकज शर्मा, कृष्णा नन्द सिंह, जितेंद्र आदि रहे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रधान हृदया नन्द सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, भारत भूषण सिंह, सुभाष जी आदि मौजूद रहे.आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश प्रजापति ने आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’