


सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर तथा क्षेत्र के बाबा धाम जाने वाले कांवरिया के जत्था रवाना होने का क्रम जारी है. गुरुवार को भी मां जाल्पा कल्पा कांवरिया संघ के तत्वावधान में एवं शिवजी व अजय गुप्त के नेतृत्व में चार दर्जन कांवरियों का जत्था यहां से बस द्वारा बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. नागरिकों ने मंगल कामना के साथ उन्हें रवाना किया. बाबा धाम में जलाभिषेक के साथ अन्य आस्था केंद्रों पर भी मत्था टेकेगा यह जत्था.
