


बैरिया(बलिया). सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के छोटे भाई कन्हैया सिंह का मुरलीछपरा से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना जाना तय हो गया है। इसके बाद सोनबरसा में उन्होंने गुरुवार को विकास कार्यो की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा दरवाजा क्षेत्र के लोगो के लिए हमेशा खुला रहेगा.
उन्होंने कहा कि विकासखंड के गांवों के विकास के साथ साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के मान सम्मान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. प्रयास होगा कि किसी विकास योजना में शामिल करके पूरे मुरलीछपरा ब्लॉक का समग्र विकास किया जाय.
इस अवसर पर सहकारिता बैंक के डायरेक्टर मुक्तेश्वर सिंह,पूर्व प्रमुख अनिरुद्ध यादव,रामप्रकाश सिंह,पूर्व प्रचार्य विष्णु बहादुर सिंह,जेपी ट्रस्ट के अशोक कुमार सिंह,शायम सुंदर उपाध्याय,दीपू सिंह,मुतुर सिंह,कृष्ण कुमार पांडेय,सुशील पांण्डेय दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया.अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय ने किया. धन्यवाद प्रकाश सांसद पुत्र विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया.इस अवसर पर लोकगीत गायक गोपाल राय व अंजनी उपाध्याय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

(मुरलीछपरा से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)