
बेल्थरारोड, बलिया: शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शिव मंदिर रामपुर मड़ई पर आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण के प्रथम दिवस गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों नर नारियों ने श्रद्धा पूर्वक भागीदारी की. मंगल गीतों एवं जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं में अपूर्व उत्साह दिखा.
यह यात्रा कार्यक्रम स्थल से गुरुवार सुबह 9 बजे शुरू हुई, जो रामपुर मड़ई, असढ़िया होते हुए योगी बीर बाबा के धाम पर पहुंची. यहां वैदिक मंत्रों के साथ कलशों में जल भरा गया. अनेक गांवों का चक्रमण करते हुए यह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. आरती, शांतिपाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
शांतिकुंज टोली नायक गुलाब जी, नालवादक कैलाश चंद, दिनेश मौर्य व युगगायक पन्नालाल की प्रभावी प्रस्तुति से श्रद्धालु गण भाव विभोर हो उठे. रामजन्म मौर्य, अखिलेश मद्धेशिया, मिथिलेश प्रजापति, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता सक्रिय हो रहे. कार्यक्रम संयोजक रामअशीष, रमेश, श्याम सिंह, रामप्रसाद, उमेश ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)