हनुमत महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के अड़रा गांव स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के निकट मैदान में आयोजित श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ प्रातः शनिवार को भव्य कलश एवं शोभायात्रा के हुआ. कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञ मंडप की परिक्रमा करके हुई.

यज्ञ के आयोजक बाल संत हरिदास जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे,डीजे आदि हजारों पुरुष, महिला श्रद्धालुओं के साथ कलश व शोभा यात्रा निकली जो घोड़हरा, विसेनीडेरा, धरनीपुर, मोड़ से घूमकर, छोटका दुबहर, पांडेपुर, जनाड़ी होते हुए जनेश्वर मिश्रा सेतु के रास्ते गंगा तट पहुंची.

कलश भरण मुख्य यजमान हरिनारायण सिंह, जय शंकर पांडे, सुनील सिंह, राजू सिंह, सुभाष सिंह, जनार्दन सिंह, ईश्वर शर्मा के द्वारा यज्ञाचार्य पंडित लालजी शास्त्री के वैदिक मंत्रोचार के उपरांत किया गया. पुनः कलश यात्रा जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट गंगा घाट पर जय श्रीराम, जय बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ जल भरण के उपरांत जनाड़ी तिराहा से किशुनीपुर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर संपन्न हुई.

इस दौरान थाना रेवती, थाना हल्दी व थाना दुबहर के थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा मय हमराहियों के साथ कलश व शोभा यात्रा संपन्न होने तक मुस्तैदी के साथ शामिल रहे. शोभायात्रा में यजमान अन्नपूर्णानंद तिवारी, शैलेंद्र सिंह, रविश सिंह, अरुण सिंह, राजनाथ सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, बबलू सिंह, पप्पू यादव, मुन्ना सिंह, रोहित सिंह, राहुल सिंह, रत्नेश पांडे, हरेराम सिंह, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE