कबड्डी प्रतियोगिता में औंदी ने जीता उद्घाटन मुकाबला, दिवा रात्रि प्रतियोगिता में 20 टीमें

नरहीं, बलिया. कबड्डी संघ नरहीं के तत्वावधान में आयोजित जय बाबू राय बाबा कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच औंदी की टीम ने अपने नाम किया.

दिवा रात्रि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अजीत राय ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि अजीत राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल से स्वास्थय व अनुशासन के साथ नेतृत्व के गुणों का भी विकास होता है.

प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में औंदी ने बांसडीह को 29-14 से हरा कर अपने विजयी अभियान का आगाज किया. अन्य मुकाबलों में बक्सर ने इच्छा चौबे का पूरा को 32-20, सुखडेहरी ने फिरोजपुर को 34-13 व मेजबान नरहीं ने गुरवां को से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. अन्य मुकाबले देर रात तक दुधिया रोशनी में देर रात तक खेले जायेंगे.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विनय राय, मुन्ना मिश्रा, अनिल व गोपाल राय ने निभायी. संचालन अनूप राय चन्दन एवं दयाशंकर उपाध्याय ने किया इस मौके पर डाॅ अखिलेश राय, जितेंद्र राय, लल्लू राय, रामनारायण पासवान, जीतेन्द्र नाथ राय,अमरनाथ सिंह ‘राजू’, मोहम्मद इरफान आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(नरही से संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE