पंचायत भवन की छत के मलबे में दबी रह गईं उसकी चीखें, मौत

बलिया। सोमवार के दिन थाना नरही क्षेत्र के गांव लड्डूपुर मे जर्जर पंचायत भवन की छत ढह जाने के कारण उसमें काम कर रहे पड़ोसी गांव फिरोजपुर निवासी मजदूर बशिष्ठ राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी.

ग्राम लड्डूपुर में प्राथमिक पाठशाला के पास स्थित पंचायत भवन काफी जर्जर हो गया था, जिसे कल सोमवार को ग्राम प्रधान फिरोजपुर मजदूरों से ध्वस्त करवा रहे थे. इस काम में उन्ही के गांव फिरोजपुर के दो मजदूर बशिष्ठ राजभर व बेचू राजभर लगे थे. दोपहर में बेचू खाना खाने अपने घर चला गया. दोपहर दो बजे के करीब वापस लौटा तो देखा कि छत ढह गयी है और बशिष्ठ मलबे में दबा है. बेचू के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा होकर बशिष्ठ को बाहर निकाले. उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना ग्राम प्रधान सुधीर सिह द्वारा थाना  नरही में दी गयी. थाना प्रभारी परमानन्द द्विवेदी मय फोर्स के मौके पर पहुचे, शव के पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बशिष्ठ गरीब था. मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था , परिवार मे पत्नी के अलावा पांच बेटे व तीन बेटियां हैं.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’