मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया दिया धरना
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक
अधिकारों व पदों में कटौती पर जताया विरोध
बलिया। उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ व प्रबंधक संघ के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार को जनपद के जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शैक्षणिक कार्य बंद कर धरना-प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा कि शासन द्वारा पदों में कटौती व अन्य अधिकार सीमित किए जाने के विरोध में संघर्ष तेज किया जाएगा. बागी धरती से शुरू यह आंदोलन अब प्रदेश व्यापी होगा.
जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक व प्रबंधकों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रबंधकों द्वारा स्थापित सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल अपने सीमित संसाधनों के बावजूद गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करते है. जबकि शासन से जारी एक आदेश के द्वारा सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में लिपिक व परिचारक का पद समाप्त करना अहंकारी निर्णय है. साथ ही सहायक अध्यापक का पद चार से घाटा कर तीन करना भी तानाशाही रवैया है. उच्चीकृत विद्यालयों में नियुक्ति का अधिकार प्रबंधकों से छीन लिए जाने पर प्रबंधकों ने गुस्से का इजहार किया. उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने कहा कि इस काले शासनादेश का विरोध अंतिम सांस तक किया जाएगा. मांग किया कि सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों व प्रबंधकों के अधिकार को सुरक्षित करते हुए इस काले आदेश को तत्काल वापस किया जाय. क्योंकि इससे न सिर्फ एडेड जूनियर हाई स्कूलों में जनशक्ति कम होगी बल्कि प्रदेश में बेरोजगारी भी बढ़ेगी. अध्यक्षता करते हुए जिला प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद राय ‘मुन्ना’ ने कहा कि जब स्कूल नहीं थे तो हमने शिक्षा देने के लिए कुर्बानी दी. आज सरकार के तुगलकी फरमान ने हमारे त्याग को नकार दिया है. इसका विरोध होगा. धरना सभा को माध्यमिक शिक्षक संघ व रसोईया संघ ने भी समर्थन दिया. वहीं पुरानी पेंशन के लिए निकाली गयी बाइक रैली धरना सभा में आकर समाप्त हुई. इस मौके पर वेदप्रकाश पांडेय, जितेंद्र सिंह, बृजेश कुमार सिंह, सुशील त्रिपाठी, तुषारकान्त राय, संत सिंह, अनिल सिंह, केके पांडेय, भोला सिंह, मो. मतीउर्रह्मान, पंकज राय, गिरिजाशंकर राय, रामराज तिवारी, सुदर्शन सिंह, केदारनाथ सिंह, राजेश पांडेय, रमाकांत राय, ओमप्रकाश यादव, धीरेंद्र राय, कमलेश तिवारी, रविशंकर गुप्ता, देवेन्द्र प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, रामप्रताप सिंह, अनूप सिंह, अशोक केशरी, दिलू राय, रणधीर सिंह, राजेश सिंह, राजू सिंह, श्याम नारायण सिंह, मतिउरहमान, श्यामनारायण यादव, सुरेन्द्र यादव, विवेक पाण्डेय, सत्यनारायण यादव, भगवान जी चौबे, परमात्मा सिंह, राम राज तिवारी, रामशब्द मौर्य श्रीमती माला सिंह, रेणू वर्मा, सोभा मिश्रा, अलका राय, निरुपमा सिंह शारदा सिंह, पूनम सिंह, शकुंतला पांडेय, माला सिंह, निरुपमा सिंह, निर्मला शुक्ला, विमला पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, प्रमोद गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, मो० उमर, संजय सिंह, संजय पाण्डेय, अरुण चौबे, दुर्गेश सिंह, रविंद्र सिंह, दिलीप सिंह, चंदन सिंह, दिलीप सिंह व शैलेंद्र यादव आदि शामिल रहे. संचालक उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने धरना-प्रदर्शन के लिए सबका आभार व्यक्त किया.