जुलूसे चेहल्लुम 24 व 25 को

बलिया। शिया समुदाय द्वारा 24 और 25 नवम्बर को जुलूसे चेहल्लुम निकाला जाएगा. अंजुमन हाशिमियां के सदर शहंशाह हुसैन जैदी ने बताया कि 24 नवम्बर की शाम शिया जामा मस्जिद बिशुनीपुर के सामने मजलिस को मौलाना फरहत अब्बास साहब ख़िताब करेंगे, इसके बाद सीनाजनी (मातम) करते हुए मोमेनीन दहकते अंगारों पर मातम करेंगे.

25 नवम्बर को प्रातः साढ़े नौ बजे स्व मुनीर हसन जैदी की इमाम बारगाह में सोज़ख़्वानी होगी, जिसे जुल्फेकार हुसैन साहब हुसेनावादी और शायरे अहले बैत अली नाज़िर साहब इलाहाबादी अपने मख़्सूस अंदाज़ में कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश करेंगे. इसके बाद मजलिस होगी जिसे खतिबे मिल्लत आली जनाब सैयद फरहत अब्बास साहब क़िबला मुजफ्फर नगरी ख़िताब फरमाएंगे. इसके बाद इमाम बारगाह से जुलेसे चेहल्लुम अमारी बरामद होगी जो अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से होता हुआ बिशुनीपुर चौराहा पहुंच कर जंजीरों का मातम करेगा. जिसे अंजुमन जाफरी मिशन जंगीपुर, गाज़ीपुर, अंजुमन जाफरिया पतार, आजमगढ़ और अंजुमन हुसैनी कमेटी नगरा, बलिया नौहाखानी और जंजीरी मातम करते हुए शिया जामा मस्जिद पहुंच कर वाद सलाम के जुलेसे अमारी ठंडा किया जायेगा. श्री जैदी ने पूर्व की भांति जिला प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’