बलिया। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को जनपद के जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य किया. कहा कि शासन द्वारा पदों में कटौती व अन्य अधिकार सीमित किए जाने के विरोध में चार फरवरी तक इसी तरह काली पट्टी बांधेंगे.
जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों व प्रबंधकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक डीएम को सौंपा था.
जिसमे चेतावनी दी थी कि प्रदेश में प्रबंधकों द्वारा स्थापित सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल अपने सीमित संसाधनों के बावजूद गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करते हैं. जबकि पिछले दिनों शासन से जारी एक आदेश के द्वारा सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में लिपिक व परिचारक का पद समाप्त कर दिया गया, साथ ही सहायक अध्यापक का पद चार से घाटा कर तीन कर दिया गया. इसके अलावा उच्चीकृत विद्यालयों में नियुक्ति का अधिकार प्रबंधकों से छीन लिया गया. उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने कहा कि हम सभी लोग इस काले शासनादेश का विरोध करते हैं. इसके विरोध में आज से काली पट्टी बांधकर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं. जिसके क्रम में रसड़ा, पंदह, सियर, हनुमानगंज, बैरिया, बेलहरी, सोहांव समेत सभी ब्लाकों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधी. कहा कि यदि मांग नहीं मानी गयी तो संघर्ष भी करेंगे. मांग किया कि सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के प्रबंधकों के अधिकार को सुरक्षित करते हुए इस काले आदेश को तत्काल वापस किया जाय. अन्यथा चार फरवरी तक काली पट्टी बांधने के बाद पांच फरवरी को कलक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. इस मौके पर अरविंद राय ‘मुन्ना’, गोपाल सिंह, पंकज राय, रामप्रताप सिंह, अनूप सिंह, अशोक केशॉरी ,रणधीर सिंह, राजेश सिंह , राजू सिंह,श्याम नारायण सिंह, मतिउरहमान, श्यामनारायण यादव, कमलेश तिवारी,सुरेन्द्र यादव, विवेक पाण्डेय ,सत्यनारायण यादव, भगवान जी चौबे,परमात्मा सिंह, राम राज तिवारी, राम शब्द मौर्य श्रीमती माला सिंह, रेणू वर्मा, सोभा मिश्रा, अलका राय, निरुपमा सिंह शारदा सिंह, पूनम सिंह, प्रमोद गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, मो० उमर, संजय सिंह संजय पाण्डेय, अरुण चौबे, दुर्गेश सिंह, रविंद्र सिंह, दिलीप सिंह व शैलेंद्र यादव आदि शामिल रहे. सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने इस एकजुट प्रदर्शन विरोध के लिए साथियों का आभार व्यक्त किया.