रतन सिंह की हत्या पर रसड़ा के पत्रकारों ने जताया आक्रोश, 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

भारतीय पत्रकार संघ तहसील इकाई ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौप कर पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद के साथ एक नौकरी की मांग की. इसके पूर्व पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की.


पत्रकारों ने कहां कि पत्रकार रतन सिंह की हत्या निंदनीय है. हौसला बुलंद बदमाशों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिससे शोकाकुल पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है. इस मौके पर तहसील इकाई अध्यक्ष रवि आर्य, जिला उपाध्यक्ष तनवीर अहमद, संरक्षक संतोष सिंह, विनोद शर्मा, महामंत्री अखिलेश सैनी, सुमित गुप्ता के साथ अन्य पत्रकार मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’