
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा के वरिष्ठ पत्रकार इश्तियाक अहमद की धर्मपत्नी का शनिवार रात 10 बजे के लगभग निधन हो गया. उनकी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. वे पीजीआई लखनऊ से जल्द ही घर आयी थी. इनके निधन से पत्रकारों,समाजसेवियों,व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गयी. इनके घर रविवार की सुबह से शोक सवेंदना व्यक्त करने वाले जुटने लगे. जिसमें सन्तोष सिंह, जफर अहमद, कृष्णमुरारी पाण्डेय, अलोक पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, संजय कुमार, अर्जुन जायसवाल, जावेद बब्लू, सब्बीर अहमद, राजेश गुप्ता, आदि लोग शामिल रहे.