सिकन्दरपुर(बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव की बस्ती में गांव के ही मनबढ़ों ने गुरुवार को देर रात आग लगा दी. इसमें एक व्यक्ति, एक गाय सहित कई मवेशी झुलस गए. मौके पर पुलिस पहुंची. भाजपा जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त के नेतृत्व में देर रात तक ग्रामीणों ने किया चक्काजाम. एफआईआर के आश्वासन पर चक्का जाम देर रात हटाया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.