जमानियां तहसील के देवढ़ी ब्लाक का शिलान्यास, भूमि पूजन

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह की ओर से गाजीपुर जिले को एक सौगात दी गई. उन्होंने जमानियां तहसील क्षेत्र में देवढ़ी ब्लाक का शिलान्यास भूमि पूजन करके किया.

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश में नये 30 नये ब्लाकों के गठन के संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से शासनादेश जारी किया गया है. जिसमें गंगा पार के इलाके को दो ब्लाकों की सौगात सपा सरकार ने दी है. ब्लाक किसानों के हितों के लिए बहुपयोगी होता है और सत्ता की सबसे निचली इकाई का संचालन ब्लाक से ही होता है. गंधुतालुका के पिछड़ेपन को देखते हुए हमें काफी टीस थी. इससे पहले एक बार लोकसभा में जाने का सौभाग्य मिला, लेकिन इतना कम समय था कि हम कुछ नहीं कर सकें. इस बार विधानसभा चुनाव में हमने ठान लिया था कि अगर जनता ने हमें विधायक बनाया तो इस इलाके का कायाकल्प करुंगा. जिसकी शुरुआत के लिए देवढ़ी का ब्लाक मील का पत्थर साबित होगा. अब यहां के लोगों को कृषि अनुदान, बीज, यंत्र के अनुदान आदि कार्यो के लिए जमानियां नहीं जाना पड़ेगा.

वहीं ओमप्रकाश ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि सौ दिन के अंदर विदेशों से कालाधन वापस लाउंगा, लेकिन आज नौ सौ दिन हो गये. जब विदेश की सरकारों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया तो उनको देश के आम गरीब, किसान लोगों का पैसा ही कालाधन दिखने लगा है. उनका पैसा उन्होंने बैंक में जमा करा दिया और उन्हें लाइन में खड़ा करा दिया. मोदी ने कहा था कि पचास दिन में सारी समस्या समाप्त हो जायेगी, अगर नहीं हुई तो जनता मुझे चौराहे पर फांसी दे सकती है. मैं उस चौराहे की खोज में लगा हूं और इस देश के साहब से मेरी गुजारिश है कि जनता तो अपने वोट से 2017 के चुनाव में फांसी देगी और चौराहा हम बता देंगे, वह खुद ही लटक जायेंगे.

इस मौके पर मुख्य रूप से नसीम खां, मन्नू सिंह, चंद्रशेखर यादव, रणजीत यादव, पूर्व प्रमुख अजय यादव, जमानियां ब्लाक प्रमुख दिनेश यादव, विकास सिंह, सुशील यादव, पप्पू पहलवान, बबलू सिंह, सतेंद्र यादव, जमुना सिंह, अनिल यादव, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश सिंह व संचालन भूपेंद्र सिंह ने किया.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’