पिकअप और जीप की भिड़ंत में दर्जन भर घायल

रसड़ा( बलिया) | रसड़ा –  बलिया मार्ग पर अमहर चट्टी के समीप शुक्रवार की दोपहर पिकअप एवं जीप की आमने सामने की टक्कर में एक  दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जिसमें चार  की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

रसड़ा से सवारी लेकर जीप बलिया जा रही थी.  बलिया की तरफ से आ रही पिकअप की उससे जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद चारों तरफ रोने चिल्लाने का आवाज गूंजने लगी. इस में सवार चन्दन (30) पुत्र मुनेश्वर निवासी नगवा थाना  क्षेत्र दुबहड़,  रोहित (22) पुत्र सुधीर तिखमपुर (बलिया), विजय कुमार (30) पुत्र राजेन्द्र मल्लाह टोली निवासी, रसड़ा नगर,  रानी गुप्ता (22) पुत्र श्रीराम प्रसाद, कोतवाली के सिसवार कला, नन्दू (38) पुत्र शम्भू प्रजापति निवासी सरदासपुर, बृजेश कन्नौजिया (24) पुत्र राम नरेश निवासी सिंगही, सुबोध (24) पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी सुलुई, शिवदेनी (60) निवासी कोटवारी मोड़,  विनोद (30) पुत्र गणेश निवासी रतसड़ कला भैरोबांध एवम रंजय चौहान (15) पुत्र सिपाही, अरविन्द गुप्ता (22) पुत्र स्व. केदार निवासी खेजुरी, धनेश्वरी देवी (60) तथा खुशबु गुप्ता (18) घायल हो गईं. वहीं पिकअप से बलिया से स्थानांतरण होकर सिपाही परिवार आजमगढ़ के एकरामपुर सिधारी निवासी रामविजय यादव (58) एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव (52) घायल हो गए.

सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. इसमें से रोहित, चन्दन, नन्दू, सुबोध की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घायलों के सेवा में चिकित्सकों के साथ साथ परिजन तथा आम लोग भी सेवा में लगे रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’