जयप्रकाशनगर (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश इंटर कॉलेज के पास भवन टोला और आलेख टोला के दो पक्ष मछली मारने के विवाद में रविवार को अचानक आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से लाठियां निकल गई और हवाई फायरिंग भी शुरू हो गई. इस विवाद में आलेख टोला निवासी रमेश सिंह (58) और उनके पुत्र प्रमोद सिंह (28) को गोली लगने की बात भी बताई जा रही है. यह विवाद भवन टोला निवासी गौतम सिंह और आलेख टोला निवासी रमेश सिंह के घर के बच्चों के बीच ठीक दोपहर में शुरू हुआ था. देखते ही देखते इसमें बड़े भी भिड़ गए.
घटना की सूचना पाकर बैरिया के सीओ टीएन दुबे मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दिए. उधर, घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए पहले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बलिया के लिए रेफर कर दिया. इस मामले में घायल रमेश सिंह की पत्नी लिखित तहरीर बैरिया थाने में दी हैं. इस मामले में सीओ टीएन दुबे ने कहा कि मामले की जांच मौके पर भी जा कर की गई है. सही तथ्य शीघ्र सामने आ जाएगा. वैसे दोनों ही पक्ष विवाद के पीछे अलग अलग-अलग तर्क दे रहे हैं. पीडि़त पक्ष जहां विवाद की जड़ मछली मारना बता रहा है, वहीं दूसरे पक्ष का कथन है कि दोनों घरों के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तभी बच्चों में विवाद शुरू हो गया. इन सब से अलग पुलिस गोली लगने की जांच कई एंगल से कर रही है.