

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 21 जनवरी, 2022 को किया गया है. इसके लिए सत्र 2020-21 में सभी विषयों/ पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सूची विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.
इस संदर्भ में कुलसचिव की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि यदि किसी विद्यार्थी को इसमें आपत्ति है तो वह अपनी शिकायत jncuballia@gmail.com पर 03 जनवरी 2022 तक दर्ज करा सकता है. शिकायत का निष्पादन एक सक्षम समिति द्वारा किया जाएगा. यह जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. जैनेंद्र पांडे ने दी है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)