जंगीपुर पुलिस ने 2,65,000 नगदी बरामद किया

गाजीपुर। जनपद के जंगीपुर पुलिस को शनिवार की शाम करीब तीन बजे बड़ी कामयाबी मिली. आचार संहिता को लेकर वाहनों की चेकिंग के दौरान बोलेरो जीप से कुल दो लाख 65 हजार रुपये की नकदी मिली.

जीप सवार अर्जुन सिंह उस नकदी के बाबद कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. लिहाजा पुलिस ने पूरी नकदी जब्त कर ली. एसओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह आजमगढ़ के तरवां थानांतर्गत खमरिया गांव के रहने वाले हैं. वह तरवां से गाजीपुर की ओर जा रहे थे. उसी बीच शक पर उनकी जीप की तलाशी ली गई. बरामद नकदी में दो हजार के नए नोटों के अलावा 100 तथा दस रुपये के नोट शामिल हैं. मालूम हो कि गाजीपुर में नकदी की यह तीसरी बरामदगी है. सबसे पहले करीमुद्दीनपुर पुलिस फिर दुल्लहपुर पुलिस ने नकदी बरामद की थी. अब बारी जंगीपुर पुलिस की है. प्रशासन का साफ कहना है कि 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी ले जाते वक्त पकड़े जाने पर उसकी प्राप्ति का जवाब देना होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’