


नगरा, बलिया. नगर पंचायत के जनता इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आरओ का पानी पीने के लिए मिल सकेगा। विधायक धनंजय कनौजिया ने शुक्रवार को जनता इंटर कालेज परिसर में 4.40 लाख की लागत से निर्मित आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। विधायक कहा कि बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह हर कदम उठाएंगे.

इस अवसर कालेज के शिक्षक गण रमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, अंजनी सिंह, पूर्व प्रवक्ता हरेंद्र सिंह, राजू सोनी, रामायण ठाकुर, फतेह बहादुर सिंह, एलबी सिंह, गुड्डू पांडेय सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।