शहीद के गांव में लगी जन चौपाल, अधिकारियों के सामने जनता ने रखी समस्याएं

बांसडीह, बलिया. साल 2022 चुनाव के मद्देनजर जन प्रतिनिधियों द्वारा गांवों-कस्बों में जन चौपाल का आयोजन होने लगा है. हालांकि 17 सितंबर को मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन को लेकर भी तैयारी जोरों पर है. इसके मद्देनजर सोमवार को डीएम, एडीएम और सीडीओ ने क्षेत्र का दौरा किया.

वहीं मंगलवार को नारायणपुर गांव में पहली बार जन चौपाल लगाई गयी. जहां राशन सहित कई मामलों को ग्रामीणों ने उनके सामने रखा.

मौके पर मौजूद एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने मामलों का निस्तारण किया. बता दें कि जिले के बांसडीह तहसील के अंतर्गत नारायणपुर गांव है जहां के बृजेन्द्र सिंह शहीद हुए थे.

अभी मुख्यमंत्री के आने की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है. अधिकारियों का दौरा लगातार जारी है.

 

नारायणपुर में सीओ त्रिपाठी ने कहा, निःसंकोच पुलिस से कहें अपनी बात

मंगलवार को जन चौपाल के दौरान बांसडीह सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी ने लोगों से अपील किया कि पुलिस से सम्बंधित जो भी मामले हों निःसंकोच थाना पर सूचित किया जाय. प्रयास यह भी रहे कि किसी भी विवाद को तूल न देते हुए आपस में मिल बैठकर मामला को जड़ से खत्म करें. गांवों में अमन चैन कायम रहे इस पर ध्यान जरुरी है. सी ओ ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले को कतई बख्शा नही जाएगा. क्षेत्र में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग अपेक्षित है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस की हर तरफ नजर है वाहन चोर , किसानों के खेत में लगे पम्पिंग सेट खोलने वालों को चिन्हित कर लिया गया है. कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

 

(बांसडीह से रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’