सिकन्दरपुर. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम अभय कुमार सिंह को दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकारी संस्थाओं में निजीकरण, नई कृषि नीति की तत्काल रद्द करने, जातिगत आधार पर सरकारी व निजी संस्थाओं में आरक्षण देने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, पेट्रोल व डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने, सीमांत किसानों का बिजली बिल माफ करने आदि मांग की।
इससे पहले कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान विद्या सागर वर्मा, धीरेंद्र वर्मा, राजेश वर्मा, विश्राम मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)