सिकन्दरपुर (बलिया)। बस स्टेशन चौराहा रोजाना जाम के झाम से कराह रहा है, उसके स्थाई समाधान कोई पहल नहीं की जा रही है. इसका खामियाजा नागरिकों को भोगना पड़ रहा है. पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों से चौराहा से गुजरने वाले लोग अक्सर जाम में फंस कर बुरी तरह से परेशान हो जाते हैं.
हद तो तब होती है, जब छुट्टी के बाद स्कूल के वाहन से पूरा चौराहा जाम हो जाता है. जिससे छात्र छात्राओं सहित अन्य लोग भी तो तड़फड़ाकर कर रह जाते हैं. गुरुवार को भी बस स्टेशन चौराहे पर लगा भीषण जाम घंटे बाद जाकर समाप्त हुआ. जाम में फंसे लोग बड़ी मशक्कत के बाद ही जाम से निकल पाए. जाम को समाप्त कराने में महिला कांस्टेबलों को धूप में काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर लगभग दो घंटे बाद जाम से कुछ राहत मिली. जाम का मुख्य कारण यातायात के नियमों के पालन का आभाव और सड़क के किनारे लगाए गए चार पहिया व दो पहिया वाहन है.