आईटीआई इब्राहिमाबाद में नए सत्र से तीन ट्रेड बढ़े

बैरिया(बलिया)। क्षेत्र के युवाओं के लिए नए शिक्षा सत्र को लेकर अच्छी खबर है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इब्राहिमाबाद में अब और तीन नए ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा.यह ट्रेड फीटर, इलेक्ट्रिशियन व फैशन डिजाइनर के होगें. इसके लिए शासन से निर्देश आ चुका है. आईटीआई में प्रवेश मेरिट अथवा कम्पटीशन जिस तरह से भी हो, आगामी सत्र में इन तीनों ट्रेडो का भी प्रशिक्षण यहा मिलेगा.यह सांसद व विधायक के प्रयास से हो पाया है.

बता दें कि भवन व संसाधन के मामले मे आईटीआई इब्राहिमाबाद पूर्वांचल में सबसे समृद्ध है. लेकिन यहाँ सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक, वेल्डर व स्टोनो का ही प्रशिक्षण मिलता रहा है. ट्रेड बढने से क्षेत्र के युवाओं में हर्ष है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE