सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के असेगा गांव में शनिवार को सुबह किसी बात को लेकर शराब के नशे में व्यक्ति ने पत्नी व बेटी को चाकू से गोद कर लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह चाकू छीन व्यक्ति को काबू में किया और घायल मां बेटी को एम्बुलेंस बुला कर अस्पताल भेजवाया. जहां डाक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
उधर पुलिस ने नसेड़ी व्यक्ति को पकड़ कर थाना पहुचाया. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार असेगा निवासी लक्ष्मण गिरी 42 वर्ष किसी बात को लेकर सुबह से ही अपने परिवार के लोगो से खफा था. गली गलौज करते हुए शराब के नशे में इतना उग्र हो गया की चाकू लेकर पहले बेटी संजना 18 वर्ष के ऊपर वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गयी. वहीं उसे बचाने के लिए चिल्लाते हुए पहुची अपनी पत्नी अनिता देवी 40 वर्ष को भी चाकू से गोद डाला. मार पीट के दौरान लक्ष्मण गिरी का भी सर फूट गया. दर्द से कराह रही महिलाओ पर पुनः वार करता तब तक काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर उसके हाथ से चाकू छीन पुलिस को फोन करने के साथ ही एम्बुलेंस को बुलाकर घायल मां बेटी व लक्ष्मण गिरि तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबारी भेजवाया. डाक्टरो ने माँ बेटी के गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बलिया के लिए रेफर कर दिया. चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने लक्ष्मण गिरी को मरमह पट्टी करा सुखपुरा थाने पर लेकर चले गए.