नवयुवक बल कमेटी की अखंड भारत थीम को अवार्ड

बलिया : दुर्गा पूजा के दौरान शहर में कई जगहों पर पंडाल बनाये जाते हैं. सभी पूजा कमेटियां अपनी-अपनी थीम तय करती हैं. हर साल एक नयी थीम भी होती है.

इस बार चित्तू पांडेय चौराहे पर पूजा पंडाल को अखंड भारत का रूप दिया गया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने चित्तू पांडेय चौराहा की नवयुवक बल कमेटी को कप देकर सम्मानित किया.

बता दें कि चित्तू पांडेय चौराहे पर हर वर्ष नवयुवक बाल कमेटी की तरफ से अलग-अलग थीम का पंडाल बनाया जाता है. इस बार पंडाल का गेट अखंड भारत के आधार पर बनाया गया था.

इसमे भारत से अलग होने वाले देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तिब्बत, म्यांमार, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश आदि को अलग-अलग तैयार कर दर्शाया गया था. साथ ही, कौन देश भारत से कब अलग हुआ, इसे भी दर्शाया गया था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, मंगल चौबे, मनोज चौरसिया, राजू गुप्ता, सुजीत गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, पंकज चौरसिया, संदीप, बड़क आदि भी मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE