


बलिया। कोतवाली क्षेत्र के जिला चिकित्सालय के समीप बनकटा मुहल्ले में स्विफ्ट मारूती कार से कुचलकर एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक कार समेत भाग निकला.
इस घटना की जानकारी होते हो मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये. इस बीच पहुंची सीओ सदर चंद्रकेश सिंह तथा शहर कोतवाल किसी तरह समझाकर भीड़ को शांत करने में जुटे रहे.

बिचला घाट चौकी अंतर्गत लाटघाट मोहल्ले में गुरुवार को 5 वर्षीय टेलू रावत पुत्र श्रवण रावत खेल रहा था. इसी दौरान पड़ोसी घर से कार निकालते समय टेलू उसकी चपेट में आ गया. घायल टेलू को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. लेकिन घटनास्थल पर ही उसकी मौत चुकी थी. मौत के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने जाम लगा दिया. आरोप है कि वाहन चालक कान में हेडफोन लगाकर कार चला रहा था.