बैरिया : सुरेमनपुर रेवती रेल मार्ग पर बुधवार को किसी ट्रेन के धक्के से घायल कल्लू यादव (32) निवासी दलपतपुर की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई.
बताया जाता है कि कल्लू आज भोर मे ही घर से निकला था. उसे कुण्ड के पास घायल देख स्थानीय लोगों ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. उसके शव को लावारिस मान पहचान के लिए रखा गया था. किसी व्यक्ति ने पहचान कर उसके घर वालों को इसकी सूचना दी.
जिला अस्पताल पहुंच कर उसके परिवार वालों ने कल्लू यादव पुत्र ददन यादव निवासी दलपतपुर थाना बैरिया के रूप में उसकी शिनाख्त की.