रेवती में अन्त्योदय मेले में दी गयी महात्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी  

​रेवती (बलिया) । विकास खंड कार्यालय के ड्वाकरा हाल में सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत तीन दिवसीय अंत्योदय मेला, प्रदर्शनी शुरू हुआ. मेला का शुभारंभ सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुुआ.

समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए.

भाजपा सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है. उधर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार भी उत्तर प्रदेश के चतुर्दिक विकास में लगी हुई है. भारत सरकार द्वारा सौ से अधिक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.  सरकार की मंशा है कि ऐसे आयोजनों के द्वारा  समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाया जाए. ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके.

इससे पूर्व बाल विकास पुष्टाहार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, ग्राम विकास, पंचायती राज, पशुपालन, सूचना एवं जनसंपर्क आदि विभाग द्वारा मेले में प्रदर्शनी लगाकर सरकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, ओंकार नाथ ओझा, सीडीपीओ पूनम सिंह, डा. शशि प्रकाश, डा.बद्रीराज यादव, अरविंद कुमार, सचिव दिनेश कुमार सिंह, चंद्रकिशोर, रवि वर्मा, कमलेश यादव, ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह गुड्डू, रिंकू सिंह आदि रहे. अध्यक्षता पूर्व प्रमुख पद्मदेव पाठक तथा संचालन बीडीओ वीर भानु सिंह ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE