राम मंदिर पर फैसले को लेकर सभी लोग सौहार्द से रहें:प्रभारी निरीक्षक

बलिया : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम जन्मभूमि पर आने वाले फैसले के मद्देनजर थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. स्थानीय थाना पर प्रभारी निरीक्षक
समर बहादुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शांति व्यवस्था पर बातचीत की.

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दृष्टिगत सभी लोग सौहार्द से रहें. सोशल मीडिया, माउथ मीडिया मसलन व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर ऐसे पोस्ट नहीं डालें जिससे सामाजिक सौहार्द में बाधा पड़े. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति न्यायालय के फैसले के विरुद्ध भ्रामक खबरें कहलाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी पर भी संदेह हो तो तुरंत सूचित करने के लिए कहा. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, सूर्य प्रकाश शर्मा, मोहन जी प्रधान अशोक सिंह गोपाल जी मिश्रा, दिनेश चौबे, अजीत यादव, हनुमान चौबे, चंद्रकेश मिश्रा, सुरजीत सिंह, अरविंद सिंह, शिवाजी यादव, अनिल कुमार, जगदीश चंद्र, अवधेश यादव, वेद प्रकाश पांडे, राजू प्रसाद , अनिल कुमार, रईस अख्तर आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’