बलिया. जिलाधिकारी/ अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी बलिया के निर्देशन के क्रम में उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड दीपशिखा सिंह जी के कुशल नेतृत्व व ब्लाक प्रमुख सियर आलोक सिंह जी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव रेडक्रास डॉ आनंद कुमार के उपस्थिति में ग्राम सभा तुर्तीपार , चैनपुर गुलौरा व तंगुनिया में इंडियन रेडक्रास सोसाईटी बलिया के द्वारा क्रमशः 100 , 100 व 100 कुल 300 बाढ़ प्रभावित जरूरतमंद लोगों को हाइजिन किट ( 4 साबुन , 4 कपड़ा धोने का साबुन , 1 नारियल तेल , 4 ब्रश , 4 मंजन, सेनेटरी पैड, रेजर) ,तिरपाल व साबुन सेट का वितरण किया गया।
ब्लाक प्रमुख अलोक सिंह जी ने इस दौरान कहा की रेडक्रास के द्वारा समाज में जरूरतमंद लोगों के बीच किया जा रहा राहत कार्य बहुत ही सराहनीय है तथा आम लोगों को इससे बहुत राहत मिल रही है।
जिला समन्वयक रेडक्रास शैलेंद्र पांडेय जी ने उपस्थित लोगों को रेडक्रास सोसाइटी के विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता छट्ठू राम, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय , राजस्व निरीक्षक विक्रम सिंह , डॉ पंकज ओझा , अभिषेक राय , नंदिनी सिंह , लेखपाल आलोक पांडेय , अर्जुन राम , मंटू ,मुन्ना आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)