

सिकन्दरपुर (बलिया)। उरी हमले के बाद देशवासियों में दुःख व आक्रोश का सम्मिलित भाव पैदा हुआ है. उस आक्रोश को परवान चढ़ाने का अब समय आ गया है. पाकिस्तान लगातार दुस्साहस करता जा रहा है. भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिला सैनिकों व नागरिकों का लहू बहाता जा रहा है. यदि समय रहते हम ने भी उसका जवाब नहीं दिया तो वह इसी तरह भारतीय धरती को लाल करता रहेगा.
इसे भी पढ़ें – सोनबरसा में द्वाबा के नौजवानों का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ शुरू
इस संबंध में जब कुछ लोगों से बलिया लाइव ने बात किया तो उनकी प्रतिक्रियाएं इस प्रकार थी. उपेन्द्र राय एडवोकेट ने कहा कि समय आ गया है कि पाकिस्तान को जोरदार व स्पष्ट संदेश सरकार दे कि बर्दाश्त की भी कोई सीमा होती है. उसके बाद भी यदि वह नहीं मानता है तो उसे करारा जवाब दिया जाना चाहिए. शिक्षक मनिंद्र गुप्ता ने सवाल किया कि आखिर हम कब तक चुप बैठे रहेंगे. सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करे जो आतंकी गतिविधियां रोकने में सहायक हों. शिक्षक ऐनुल हक अंसारी ने कहा कि पाकिस्तान का व्यवहार पड़ोसी जैसा नहीं है. वह भारत के मुसलमानों के खिलाफ काम कर रहा है. शाहिद अंसारी ने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तानी करवाई यहां के मुसलमानों को बदनाम करने वाली है. उसे अपनी भारत विरोधी करवाई तत्काल बंद कर देनी चाहिए. व्यापारी अजय वर्मा ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर बल दिया. जबकि दानिश उमर ने पाकिस्तान से संबंध विच्छेद करने की भारत सरकार से अपील किया. राजू पांडेय ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में पाकिस्तान से बातचीत का कोई अर्थ नहीं है. जवाबी करवाई अब आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो