


बेल्थरारोड, बलिया. आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर बहुत ही धूमधाम के साथ ग्राम सभा कुशहा भाड़ के प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को मनाया गया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रिजवान अहमद,वह विद्यालय अध्यापक द्वारा झंडारोहण किया गया. प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद ने कार्यक्रम का अध्यक्षता किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मित्र संतोष यादव ने किया. बच्चों ने राष्ट्रगान के बाद पूरे ग्राम सभा में तिरंगा झंडा हाथ में लेकर भ्रमण किया. साथी वंदे मातरम् भारत माता की जय के नारे लगाए. वीर सपूत को याद किया गया. भगत सिंह अमर रहे सुभाष चंद्र बोस अमर रहे. महात्मा गांधी अमर रहे, सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे, नारों से पूरा ग्राम पंचायत विद्यालय गूंज उठा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया. जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत समेत अनेकों संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य ने बच्चों में मिठाई वितरण किया गया. इस मौके पर अध्यापिका अफ्शा परवीन, शिक्षामित्र कनीज फातमा, आंगनवाड़ी कंचन मौर्य, ग्राम प्रधान रामाधार राजभर सहायक ग्राम पंचायत सचिव राजन मद्धेशिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य रसूल, पिंटू राजभर,राकेश कुमार, शिव कुमार राजभर, जितेंद्र राजभर,जियाउल,कोटेदार अशोक यादव,इत्यादि लोग मौजूद रहे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)