बेल्थरारोड, बलिया. देश में बढ़ते कोविड-19 के तीसरे प्रकोप ओमीक्रोन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का जमकर लोगों द्वारा धज्जियां उड़ाया जा रहा है. बेल्थरारोड में लगातार ओमीक्रोन के संख्या में वृद्धि देखने को मिल रहा है.
लेकिन लोगों में इसका थोड़ा भी डर देखने को नहीं मिल रहा है लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन मुख्य दर्शक बन देखती नजर आ रही है जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है. तो वहीं सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक तनवीर आजम से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लागतार बढ़ती जा रही है. लेकिन ओमीक्रोन को लेकर लोगों में तनिक भी भय नहीं दिखाई दे रहा है.
लोग खुले आम बिना मास्क के बाजारों मे घूमते नजर आ रहे हैं और बिना सोशल डिस्टेंसिंग बनाए बाजारों में सड़कों बैंक बस स्टाप रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं जिस से ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है.
अधीक्षक श्री आजम ने लोगों से अपील किया है कि घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाके रहे खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें और इसका पालन करने को लोगों को जागरूक करें.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)