राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बढ़ रही हैं छिनैती की घटनाएं

बैरिया , बलिया. क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पाण्डेयपुर ढाला के समीप रविवार को देर शाम मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने बुधनचक निवासी सुमेश्वर वर्मा का 7 हजार2 सौ रुपया समेत शर्ट भी छीन कर चम्पत हो गए.

उल्लेखनीय है कि बुधनचक निवासी सुमेश्वर वर्मा रविवार की शाम रानीगंज बाजार से साइकिल द्वारा घर जा रहे थे, उन्होंने गर्मी के चलते अपना शर्ट खोल कंधे पर रख लिया. वह ज्यों ही सुमेश्वर पाण्डेयपुर ढाला के समीप पहुंचे की पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने सुमेश्वर के कंधे से रुपया समेत शर्ट झपट कर भाग निकले.

 

बताते चलें कि मोटरसाइकिल सवार उचक्कों द्वारा छिनैती की तंग आ रही से दया छपरा के बीच की यह आठवीं घटना है. अब तक महिलाओं के गले से मंगल सूत्र पर्स आदि कि छिनैती हो रही थी. रुपया छिनैती की पहली घटना है. जिससे क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है.

 

इस संदर्भ में बैरिया समाधान दिवस पर आईं जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर से भी ग्रामीणों ने मधुबनी से विशुनपुरा एवं टेंगरही बंधा से दया छपरा के बीच बढ़ी छिनैती की घटनाओं की शिकायत कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की थी.

 

इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्र से जब बात की गई तो उनका कहना था यह मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं आया है. इन रास्तों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है स्वयं एसएचओ भी देर रात तक इन रास्तों पर भ्रमण सील रहते हैं. मैं और भी गस्त इन रास्तों पर बड़ा देने का निर्देश दे रहा हूं. इस मामले में शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’