प्रभारी अधिकारी का दो दिवसीय दौरा शनिवार से शुरू

बलिया। जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी. अपने दो दिवसीय भ्रमण पर आज बलिया आएंगे. पहले दिन यानी शनिवार को दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल पुरुष और महिला दोनों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद 3 बजे सदर तहसील का निरीक्षण करने के बाद शाम 5 बजे लॉ एंड ऑर्डर और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक करेंगे. रात्रि 8 बजे नगर भ्रमण कर शहर की व्यवस्था जांचेंगे. दूसरे दिन 16 जून को सुबह 10 बजे रसड़ा में निर्माणाधीन 400 केवीए विद्युत उपकेंद्र की प्रगति जांचने के बाद 11 बजे वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद का कार्यक्रम नोडल अधिकारी के अनुसार तय होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’