बैरिया : सिद्धनाथ यादव इंटर कालेज संसार टोला के कैम्पस में शनिवार को कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने कम्प्यूटर कक्ष का उदघाटन किया. कक्ष में चार नए कम्प्यूटर लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आज के समय मे शिक्षा बहुत जरूरी है. अब सभी कार्य और अधिकाधिक परीक्षाएं कम्प्यूटर से जुड़ चुकी हैं. इसके मद्देनजर विद्यालय में कम्प्यूटर की व्यवस्था की गई.
इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इस मौके पर संजय यादव, नन्द जी यादव अध्यापक, रामायण यादव, मुकेश यादव, परशुराम सिंह, विशाल कुमार बागी, सुशील यादव मौजूद थे.
अध्यक्षता बृजबिहारी यादव और संचालन विनय प्रताप ने किया. कार्यक्रम के आयोजक कृष्णा यादव ने आगन्तुकों का आभार जताया.
जरूरतमंद परिवार के बच्चे के लिए मुफ्त शिक्षा
राधेश्याम यादव ने कहा कि जिले का कोई भी बच्चा उनसे संपर्क कर सकता है जो पढ़ने का इच्छुक हो. पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाता हो. इस विद्यालय में उसे निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. नेत्र हीन बच्चों की भी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है.