

बलिया। नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री नारद राय ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित भवन सीएमओ कार्यालय और जिला महिला अस्पताल में 100 बेड का आधुनिक भवन का लोकार्पण किया.
जिला चिकित्सालय के सीएमओ और सीएमएस को ट्रॉमा सेंटर शुभारंभ करने का सख्त निर्देश भी दिया. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि विकास की धारा में अड़ंगा डालने वाले कतिपय राजनीतिक दलों का और फिरक्का परस्ती ताकतों को जवाब देने के लिए आगे आएं. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू राय, जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य अवधेश राय, परमात्मा नंद पांडेय, नईम दाद, आलोक सिंह, बिट्टू, हरेंद्र, शिवजी यादव, शकील खान, ददन गुप्ता, पिंटू जावेद, बृजेश पाठक, भुवनेश्वर राय, शिवजी यादव, मोहनजी, छितेश्वर यादव, हरेंद्र यादव, महावीर चौधरी, बरमेश्वर प्रधान, बिकाऊ एवं नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने सभा को संबोधित किया.
