आजाद हिंद फौज के कर्नल निजामुद्दीन जी का निधन

नेता जी सुभाषचंद्र बोस के निजी ड्राइवर थे निजामुद्दीन

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में बीती रात नेताजी सुभाषचंद्र बोस के निजी ड्राइवर रहे कर्नल निजामुद्दीन का उनके पैतृक गांव ढकवा में 116 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

निजामुद्दीन के पिता इमाम अली सिंगापुर में कैंटीन चलाते थे. वे वर्ष 1940 में घर से भागकर अपने पिता के पास गए था, जहां उनकी मुलाकात नेताजी सुभाषचंद्र बोस से हुई. नेताजी से मिलने के बाद उनके मन में देशभक्ति का ऐसा जज्बा जागा कि वे उनके संग हो लिए. नेताजी ने उन्हें अपना निजी चालक नियुक्त किया. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वर्ष 1969 में निजामुद्दीन बर्मा की राजधानी रंगून से आजमगढ़ आए और तब से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा पाने के लिए संघर्षरत थे, रविवार की रात उन्होंने अपने पैतृक गांव ढकवा में अंतिम सांस ली, उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’