टोलाशिवन राय में बिजली के खंभे के सरके में करंट आने से एक युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

बैरिया,बलिया. स्थानीय थाना अंतर्गत टोला शिवनराय गांव में बुधवार की सुबह पशुओं को चारा खिलाने जा रहे युवक की विद्युत खंभे के स्टे में उतरे करंट के चपेट में आकर मौत हो गई. शव को पंचनामा बनाकर बैरिया पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए.

 

बता दें कि टोला शिवराय निवासी 26 वर्षीय नितेश यादव पुत्र स्वर्गीय लगन देव यादव सुबह उठ कर चारा लेकर अपने पशुओं को खिलाने जा रहा था कि बीच रास्ते में विद्युत खंभे के स्टे में उतरे करंट के चपेट में आ गया और वहीं गिरकर तड़पने लगा. यह देख उसकी पत्नी चिल्लाई तो वहां जूटे ग्रामीण व जिला पंचायत सदस्य अजय यादव, विनोद यादव तथा कामेश्वर यादव, विजय यादव, अजीत यादव, राजन यादव, बदन यादव, कमल देव यादव, रामनरेश यादव आदि आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित करने के साथ ही बैरिया पुलिस को भी सूचना दी. हॉस्पिटल पहुंच बैरिया पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक अत्यंत ही गरीब परिवार का तथा इकलौता पारिवारिक खर्च उठाने वाला सदस्य था. उसके पीछे उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं. घटना से परिवार में कोहराम और गांव में सुबह सुबह शोक फैल गया है. जुटे ग्रामीणों ने विद्युत खंभे के स्टे में उतरे करंट को लेकर विद्युत विभाग पर अपने कामकाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’