

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कोप मौजा के ढाका गांव में रविवार की देर शाम मायके में राखी बांधने पहुंची पत्नी को पति ने कुल्हाड़ी से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाए. वहां इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ के लिये रेफर कर दिया.
कोप के ढाका गांव दलित बस्ती में मोहन राम की पुत्री रूबी (28) की शादी गाजीपुर जनपद के इसीपुर मुहम्मदाबाद के कुंडेसर में धर्मराज के साथ हुई है. रूबी अपने पति धर्मराज के साथ अपने भाई को राखी बांधने आयी थी. देर शाम धर्मराज अपनी पत्नी से घर चलने की जिद्द पर अड़ गया, जबकि रूबी राखी बांधने के बाद ही जाने को तैयार थी. फिर क्या था आक्रोशित धर्मराज ने रूबी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे रूबी गम्भीर रूप से घायल हो गयी. हमलावर पति पत्नी को घायल कर फरार हो गया. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
